ऋषिकेश। ऋषिकेश में गंगा में नहाने के दौरान दिल्ली निवासी एक युवक तेज धार में बह गया। युवक को बहता देख उसके साथियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन मंे इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक आज लक्ष्मण झूला के बॉम्बे घाट पर नहाने पहुंचे दिल्ली के चार पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक गंगा में बह गया है। एसडीआरएफ की टीम ने युवक को तलाशने के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान अर्चित कपूर निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है।