आगरा। यूपी के आगरा में कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक डबल डेकर बस अपना नियंत्रण खो बैठी और डिवाइजर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक के बाद एक 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर के कारण पीछे आने वाली गाड़ियां भी आपस में टकरा गईं। रिपोर्ट के अनुसार, बस में सवार एक यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं लगभग 24 अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। इस हादसे में घायल 6 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मौके पर पहुंचे कर्मियों ने सड़क से मलबा हटाया और लोगों की मदद की। रिपोर्ट के अनुसार, जब यह हादसा हुआ तब उत्तर भारत के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ था। जिस कारण सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई थी।