बिग ब्रेकिंगः चेन्नई में प्लांट का बॉयलर फटा! हादसे में एक व्यक्ति की मौत, कई लोग घायल

Spread the love

नई दिल्ली। चेन्नई से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एक प्लांट का बॉयलर फट गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और हालात पर काबू पाने का पूरा प्रयास हो रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यहां टोंडियारपेट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में आज अचानक विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में आने के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब कर्मचारी “इथेनॉल भंडारण टैंक” खाली होने के बाद वेल्डिंग जैसे कार्यों को पूरा करने में लगे हुए थे। पांच दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके मौजूद हैं।


Spread the love