बिग ब्रेकिंगः पटाखा फैक्ट्री में धमाका! छह लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

Spread the love

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया। खबरों की मानें तो इस धमाके में अभी तक छह लोगों की मौत की खबर है जबकि 60 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखा फैक्ट्री हरदा शहर से बाहर है, यहां इस समय दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। पड़ोस के जिलों से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया है। प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना स्थित पर मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि कई मजदूर अभी भी पटाखा फैक्ट्री में फंसे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में घायल होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है। फैक्ट्री में हुए धमाकों की वजह से आसपास के मकानों में दरारें आने की भी खबर है। जिस कंपनी में धमाका हुआ, वजह हरदा के मगरघा रोड पर स्थित है। इस कंपनी में सुबह के समय धमाके हुए और इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और कंपनी के अंदर और बाहर अफरातफरी मच गई।


Spread the love