नई दिल्ली। मुंबई से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां सांताक्रूज में आज एक होटल में भीषण आग धधक गयी। खबरों की मानें तो आग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। अग्निकाण्ड से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक आग सांताक्रूज स्थित गैलेक्सी होटल में लगी है। लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य भी जारी हैं। मौके पर खासी भीड़ जुटी हुई है और प्रशासनिक जुटा हुआ है।