बड़ी खबरः पुलिस बस ने स्कूटी को मारी टक्कर! नौवीं की छात्रा की मौत, लोगों ने की तोड़फोड़

Spread the love

नई दिल्ली। झारखण्ड के देवघर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां शुक्रवार को पुलिस की बस ने स्कूटी सवार छात्राओं का टक्कर मार दी। इस दौरान बस की चपेट में आने से नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि स्कूटी पर सावर दो अन्य छात्र घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों में लोगों का आक्रोश भड़क उठा। देखते ही देखते लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि शहर में तनाव फैल गया। मामले में एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब आठ बजे टाउन थाना क्षेत्र में डीएवी स्कूल के पास हुआ। कैस्टेयर टाउन में स्थित यह स्कूल झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 250 किलोमीटर दूर है।


Spread the love