चंपावत। चम्पावत जिले के लोहाघाट मे हिट एंड रन मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा के नेतृत्व में थाने में प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद सीओ चंपावत वंदना वर्मा ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने सीओ वंदना वर्मा से वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए आरोपी चालक पर कार्यवाही करने की मांग की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा ने बताया 17 अगस्त को दोपहर 2ः30 बजे लोहाघाट के पुनेठा पेट्रोल पंप के पास पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही टाटा नेक्शन कार संख्या यूपी 23 एबी 5429 के वाहन चालक के द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए विनोद सिंह निवासी मड़वा बोरा को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और कार लेकर फरार हो गया था। बोहरा ने बताया सूचना पर ककराली गेट पर पुलिस ने वाहन को रोका पर चालक की ऊंची पहुंच के चलते आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया। इसके बाद घायल के भाई प्रकाश सिंह द्वारा लोहाघाट थाने में घटना की तहरीर दी गई, पर पुलिस द्वारा मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया। बोहरा ने बताया एसपी चंपावत को भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। उसके बाद भी आरोपी चालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया चालक आइटीबीपी का कमांडेंट बताया जा रहा है जिस पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीण लोहाघाट थाने पहुंचे। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद आज सीओ वंदना वर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद लोहाघाट पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा मामले की जांच की जा रही है।