दर्दनाकः मोरक्को में भूकंप का कहर! 600 से अधिक लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने मदद को आगे बढ़ाए हाथ

Spread the love

नई दिल्ली। मोरक्को से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां भूकंप से भारी तबाही हुई है। मराकेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शुक्रवार की देर रात को 6.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। खबरों के मुताबिक शुक्रवार देर रात मध्य मोरक्को में आए 6.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 600 से ज्यादा लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। भूकंप के झटके रात के करीब 11ः11 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरक्को की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। इस भूकंप के कुछ वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि भूकंप आने के बाद सामान गलियों में बिखरा पड़ा है। कई लोग शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां और अपार्टमेंट इमारतों से बाहर भागते दिखाई दिए। भूकंप की तीव्रता को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश किए, जिसको लेकर उन्होंने आर्थिक नुकसान को दर्शाने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें ज्यादा नुकसान की संभावना जताई गई है।


Spread the love