नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. पीएम मोदी बालासोर जिले के बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल के पास वायुसेना के हेलिकॉप्टर से उतरे. यहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं. दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी पीड़ितों से मिलने के लिए बालासोर अस्पताल गए. यहां घायलों से मिले और उनके स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा की. इसके बाद पीएम मोदी कटक के एससीबी अस्पताल के लिए रवाना होंगे. इससे पहले शुक्रवार शाम को हुए भयावह रेल हादसे की पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक कर हालात की समीक्षा की.
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train accident site, PM Modi arrives at a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/Pw4ougdYJQ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और एनडीआरएफ के डीजी के अलावा रेलवे बोर्ड मेंबर सहित कई अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में इस भीषण ट्रेन दुर्घटना से जुड़े तथ्यों और इसके बाद के बने हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया गया. इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने शनिवार को बताया कि बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मौतों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है, जबकि लगभग 900 लोग घायल हुए हैं.
#WATCH | Odisha: Prime Minister Narendra Modi was briefed by Union Railways minister Ashwini Vaishnaw, Union Minister Dharmendra Pradhan and other officials about the #BalasoreTrainAccident at the site of the incident. pic.twitter.com/FeZMqwwhOW
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बालासोर पहुंचे पीएम मोदी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घोषणा की कि विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक स्वतंत्र जांच की जाएगी. दुर्घटना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है. जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद इस मार्ग पर रेल सेवा की बहाली शुरू होगी. एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे.
#WATCH | Odisha: Visuals from the site of #BalasoreTrainAccident where PM Modi has reached to take stock of the tragic accident that has left 261 people dead and over 900 people injured so far.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/fkcASxgZu1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
बता दें कि शुक्रवार शाम हुए हादसे में एक मालगाड़ी और दो यात्री गाड़ियां शामिल थीं. दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीटी-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह पिछले 15 वर्षों में देश की सबसे गंभीर रेल दुर्घटनाओं में से एक है.