नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां कनॉट प्लेस इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक एक बेकाबू एसयूवी कार चालक ने दिल्ली पुलिस के जवान को टक्कर मारने खींचते हुए ले जाता है।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें…
https://x.com/ANI/status/1717773862132490325?s=20
वहीं इस मामले में पुलिस ने अपडेट साझा करते हुए बताया कि चेम्सफोर्ड पिकेट पर पिकेट चेकिंग के दौरान एक काली स्कॉर्पियो ने बैरिकेड्स सहित पिकेट पर तैनात सिपाही रवि कुमार को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अब उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया यह सीसीटीवी वीडियो राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके का है।
जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है, पुलिसकर्मी एक कार के पास ट्रैफिक बैरिकेड के सामने खड़ा था। इसी दौरान एक बेकाबू एसयूवी ने कार को जवान को टक्कर मारी देती है, जिससे वह हवा का काफी ऊपर तक उछाल जाता है। घटना 24-25 अक्टूबर की दरमियानी रात की है। पुलिस ने कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार चालक की पहचान रामलखन के रूप में हुई है। और उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।