नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक घर के बाथरूम में 15 महीने के बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा घर के अन्य बच्चों के साथ टीवी पर कार्टून देख रहा था और अचानक बाथरूम में पहुंच गया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी निवासी रमन ने बताया कि उसका 15 माह का भतीजा आयुष शनिवार देर शाम घर में अन्य बच्चों के साथ टीवी के सामने बैठा था। उसके दादा-दादी अपने कमरे में थे, जबकि उसकी मां रसोई में काम कर रही थी। जब आयुष अचानक वहां से अन्य बच्चों को छोड़कर बाथरूम में चला गया। जब परिवार के लोग बच्चे को ढूंढते हुए बाथरूम में गए तो उसका सिर पानी की बाल्टी में डूबा हुआ मिला। पुलिस ने कहा, उन्होंने तुरंत आयुष को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।