उत्तराखण्डः रामनगर-गर्जिया मार्ग पर बड़ा अग्निकाण्ड! आर्ट गैलरी समेत तीन दुकानों में धधकी आग, जलकर राख हुआ सारा सामान

Spread the love

नैनीताल। रामनगर गर्जिया मार्ग पर आज रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ग्राम रिगोड़ा में सड़क किनारे तीन दुकानों में अचानक आग लग गई। इस अग्निकाण्ड से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। उधर सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब पांच बजे ग्राम रिगोड़ा में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार की आर्ट गैलरी से धुंआ निकलता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग ने विकारल रूप ले लिया। इस बीच आर्ट गैलरी सहित अन्य दो दुकानों में रखा सामान भी जल गया। आर्ट गैलरी स्वामी रजवार ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस दाैरान उनकी गैलरी में रखी अमूल्य वाइल्डलाइफ फोटो के साथ उनकी गैलरी के बगल में वाइल्डलाइफ संबंधी सामान की दुकान और एक चाय की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जिसमें सभी लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है।


Spread the love