विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई है, जिसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए दुकान के अन्दर फंसे 3 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग की चपेट में आने से दुकान के पास खडी 04 मोटर साइकिल जल गई हैं। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गैस सिलेण्डर बदलते समय गैस पाइप फट जाने के कारण आग लगना प्रकाश में आया है। फिलहाल आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।