उत्तराखण्डः रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, युवक की मौत

Spread the love

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां तिलवाड़ा मार्ग पर देर रात लाटा बाबा गेस्ट हाउस के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और रुद्रप्रयाग पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। एसडीआऱएफ ने बताया कि ट्रक में तीन लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 2 य़ुवक गंभीर रूप से घायल है। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने घायल चमोली निवासी विशाल पुत्र गगन ाऔर सुरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों को जान गवानी पड़ रही है।


Spread the love