उत्तराखण्डः रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर बड़ा हादसा! बाल-बाल बची यात्रियों की जान, मची चीख-पुकार

Spread the love

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बस अनियांत्रित होकर सड़क से बाहर निकलकर खाई की तरफ गिर गयी। इस दौरान चालक की सूझबूझ और पैराफिट के कारण बस वहीं अटक गई और 500 मीटर खाई में गिरने से बच गई। हादसे के समय यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। बस में महाराष्ट्र के 30 यात्री सवार थे, जो केदारनाथ यात्रा से लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और फिर बस को भी सड़क पर लाए। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों की जान में जान आई। इस दौरान करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ से यातायात पूरी तरह बाधित रहा। हादसा सामने से आ रहे एक मैक्स वाहन को पास देने के चक्कर में हुआ। जानकारी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा पर आए महाराष्ट्र के तीस यात्रियों को लेकर रविवार सुबह करीब आठ बजे एक बस सोनप्रयाग से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी। सुबह करीब 10 बजे बस गुप्तकाशी से आगे सेमीधार पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां तीखे मोड़ से ढलान की तरफ करीब दस मीटर आगे विपरीत दिशा से आ रहे एक मैक्स वाहन को पास देते समय बस अनियंत्रित हो गई। बस के दोनों अगले टायर सड़क से बाहर निकलकर खाई की तरफ आ गए, जबकि बस का मध्य और पिछला हिस्सा सड़क किनारे बने पैराफिट में अटक गया। जिससे बस वहीं रुक गई। यदि पैराफिट न होते तो बस खाई में गिर सकती थी।


Spread the love