उत्तराखण्डः बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां! पौड़ी में पुल का पिलर क्षतिग्रस्त, आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं

Spread the love

पौड़ी। जिले के थलीसैंण बैजरो क्षेत्र में डडोली पुल मानसून सीजन में बड़ी घटना का कारण बन सकता है। यहां उफान में बह रही नदी के कारण भू कटाव से पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस पर आवाजाही करना अब किसी खतरे से खाली नहीं रहा। बैजरो बुंगीधार नागचुलाखाल मोटर मार्ग पर बना पुल कई ग्रामीण क्षेत्र को थलीसैंण ब्लॉक से जोड़ता है, लेकिन पुल की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की पुल की हालत क्या हो गई है? वहीं जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि जल्द ही पुल की हालत सुधारने के निर्देश उन्होंने लोक निर्माण विभाग को दिए हैं। वहीं लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल ने बताया कि थलीसैंण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते पुल का नीचे का हिस्सा धीमे-धीमे खोखला होने लगा है इसकी मरम्मत लेकर निर्माण सामग्री भी मौके पर रखी गई है लेकिन भारी बारिश के चलते काम करना संभव नहीं है। जैसे ही बारिश कम होती है तुरंत सुरक्षा की दृष्टि से इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उनकी टीम ने मौके पर जाकर पुल का निरीक्षण कर लिया है, पुल की हालत सामान्य है निचला हिस्सा खोखला होने के चलते लोगों को आवाजाही में डर लग रहा है लेकिन बारिश बंद होते ही इसके निर्माण को शुरू कर लिया जाएगा। वहीं जनपद में हो रही है भारी बारिश से 20 मोटर मार्गो पर अभी भी आवाजाही बंद है, जेसीबी के माध्यम से मोटर मार्गो को खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं।


Spread the love