रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। इस दौरान जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बांगर पट्टी के धारकुड़ी में 16 कमरों का भवन भूस्खलन की चपेट में आने से जमींदोज हो गया। बताया जा रहा कि भूस्खलन के कारण पूरा मकान लस्तर नदी में समा गया। घटना सोमवार 12 अगस्त देर रात की है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को मामले की जानकारी मंगलवार को मिली है, जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार जखोली ब्लॉक की बांगर पट्टी के धारकुड़ी में मयाली-रणधार मोटर मार्ग पर बना लंबा सा भवन बीती रात भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि भवन में कुछ दुकानें और कुछ आवासीय कमरे थे। 16 कमरों के इस भवन के ध्वस्त होने से भवन स्वामी खासे चिंतित हैं। जमींदोज हुए भवन में मकान सिंह पंवार के 11 कमरे, सज्जन सिंह मेंगवाल के तीन कमरे व कुलदीप भारती के दो कमरे ध्वस्त थे। जिसमें कुछ आवासीय व कुछ दुकानें बताई जा रही हैं। प्रभावित सज्जन सिंह मेंगवाल ने बताया कि उनके तीन मंजिला मकान में दुकान भी शामिल थी, जिसमें कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन सहित अन्य करीब पांच लाख का सामन पूरी तरह से बर्बाद हो गया।