उत्तराखण्डः ऋषिकेश में आंधी ने बरपाया कहर! स्कूटी सवार पर गिरा पेड़, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Spread the love

ऋषिकेश। ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां तेज आंधी ने खूब कहर बरपाया है, जिसकी वजह से एक पेड़ स्कूटी सवार पर गिर गया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आंधी के चलते काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आंधी के चलते नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर करीब चार पेड़ अलग-अलग जगह पर सड़क पर गिर पड़े। एक पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार युवक आ गया। बेड़ के नीचे दबने से स्कूटी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार के शव को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला। उसकी जेब में मिली आईडी के आधार पर उसकी पहचान धन बहादुर क्षेत्री 40 वर्ष निवासी रूषा फॉर्म गुमानीवाला के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने पहचान करते हुए बताया कि धन बहादुर पूर्व फौजी था। धन बहादुर किसी काम से बाजार जा रहा थाय घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।


Spread the love