उत्तराखण्डः टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क बंद! फिर रुकी वाहनों की रफ्तार, प्रशासन के लिए सर दर्द बना स्वाला

Spread the love

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच एक बार फिर से स्वाला में बंद हो गया है, जिस कारण एनएच के दोनों ओर सैकड़ों वाहन यात्री फंस गए। बुधवार को ऑल वेदर सड़क में एक बार फिर से भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क बंद हो गई। एनएच की मशीने ऑल वेदर सड़क को खोलने में जुटी हुई हैं। बता दें कि चंपावत जिले के स्वाला का यह डेंजर जोन अब प्रशासन के लिए सर दर्द बन चुका है। पांच दिन बंद रहने के बाद किसी तरह एनएच को खोला गया था। इस समय एनएच में यात्रा करना काफी जोखिम भरा हो रहा है। बीते शाम एक कैंटर बोल्डर की चपेट में आने से गहरी खाई में जा गिरा। स्वाला में बने इस डेंजर जोन का एनएच के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं है। वहीं लोग अब धोन दूयरी मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है हर वर्ष बरसात में स्वाला में एनएच बंद हो जाता है। यह स्थान अब जानलेवा बन चुका है, इसमें कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं एनएच बंद होने से लोग वाया हल्द्वानी अतिरिक्त दूरी व अतिरिक्त किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हैं।


Spread the love