उत्तराखण्डः बंदरों का आतंक! चमोली के गडकोट में महिला पर बोला हमला, दहशत में ग्रामीण

Spread the love

चमोली। नारायणबगड़ के गडकोट गांव में घर के पास खेत में घास काट रही महिला पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि यहां लगातार बंदरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। विगत दिन नवगांव की एक बुजुर्ग महिला को भी बंदरों के झुंड ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। फिर से बंदरों के हमले की खबर ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। नारायणबगड़ प्रखंड के दूरस्थ गांव गड़कोट में गांव की जमोती देवी (56) पत्नी रामसिंह अपने खेत में घास काट रही थी कि अचानक उनपर बंदरों ने हमला कर दिया। महिला के चिखने-चिल्लाने पर गांव के लोगों ने शोर मचाया तो बंदर भाग गए। इस हमले में महिला का सिर बुरी तरह जख्मी हुआ है। जख्मी हालत में महिला का पुत्र हरीश, गांव के प्रकाश सिंह, कर्णसिंह आदि गांव वाले देर शाम को नारायणबगड़ अस्पताल लाए। अस्पताल में डा. आदित्य कुमार, फार्मासिस्ट जगजीत सिंह नेगी ने घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।


Spread the love