उत्तराखण्डः पौड़ी में नहाते समय डूबे दो युवक! पुलिस ने बरामद किए शव, परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

पौड़ी। पौड़ी में कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में कल देर शाम नहाते समय दो युवक डूब गए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात में ही युवकों की खोज शुरू कर दी थी। देर रात एक युवक का शव झरने से बरामद कर लिया गया था। जबकि दूसरे युवक की तलाश की जा रही थी। अंधेरा होने के चलते रात में सर्च ऑपरेशन रोका गया और आज सुबह फिर से लापता युवक की तलाश की गयी। आज लंबे प्रयासों के बाद दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक खडेत गांव के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय रविन्द्र और 18 वर्षीय प्रियांशु जरूरी काम से कोट ब्लॉक गए थे। वहीं गांव जाते समय वह नहाने चले गए। दोनों युवक जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने राजस्व पुलिस को इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर खोजबीन का कार्य शुरू किया।


Spread the love