उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले में दो युवकों ने की आत्महत्या! परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Spread the love

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र का है, जहां जयप्रकाश पुत्र सुखलाल निवासी मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश द्वारा अपने किराए के मकान में आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक किराए के मकान में रहकर सिडकुल की कंपनी में काम किया करता था। वहीं दूसरा मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर मुकेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी वार्ड नंबर 16 विकास कॉलोनी किच्छा द्वारा अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद अपने घर से कुछ दूरी पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर भेजा है। बताया जा रहा है कि मुकेश ई-रिक्शा चलाने का काम किया करता था और पत्नी के साथ झगड़ा होने के बाद उसने यह कदम उठाया है। पुलिस को मुकेश का शव उसके घर से कुछ दूर खेत में नग्न अवस्था मे मिला है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love