उत्तराखण्डः गोपेश्वर में नदी के तेज बहाव में बहा युवक! अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love

चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां बालखिला नदी में नहाते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना के बाद चमोली पुलिस और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक के दोस्तों से उसकी जानकारी ली। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने बालखिला नदी में युवक की खोजबीन शुरू की। इस दौरान अलकनंदा और बालखिला नदी के संगम स्थल पर युवक को नदी से बड़ी मशक्कत के बाद डीडीआरएफ की टीम द्वारा निकाला गया। आनन-फानन में युवक को पुलिस की टीम ने 108 की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बालखिला नदी का अब तक का इतिहास रहा है ऐसा कोई साल नहीं है जब बरसात के मौसम में यहां कोई दुर्घटना न हुई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जहां अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है।


Spread the love