नई दिल्ली। इजरायल-हमास युद्ध के बीच वहां फंसे भारतीयों का स्वदेश लौटना जारी है। ऑपरेशन अजय के तहत आज रविवार को 274 नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान दिल्ली पहुंची। भारतीय समय के अनुसार देर रात तेल अवीव से यह उड़ान रवाना हुई थी। इसके पहले 212, 235 और 197 लोगों को लेकर तीन उड़ाने तेल अवीव से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। इन उड़ानों में उन्हीं नागरिकों को लाया जा रहा है, जो वहां से भारत लौटना चाहते हैं। इस बीच टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को एक बयान जारी कर तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें 18 अक्टूबर तक निलंबित कर दी हैं। हालांकि वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाने के लिए अपनी विशेष उड़ानें संचालित करती रहेगी। वहां के लिए एयर इंडिया की हफ्ते में पांच निर्धारित उड़ानें संचालित होती हैं।