नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के रियासी में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उस इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां लश्कर-ए-तैयबा समूह के दो आतंकवादियों के छिपे होने की बात कही गई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को दो आतंकी एक पुलिसकर्मी के घर में घुस गए थे। आतंकवादियों ने पुलिस से उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए कहा था। हालांकि पुलिस कर्मी ने किसी तरह विभाग को सूचित किया कि उसके घर में दो आतंकवादी हैं, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना द्वारा एक ऑपरेशन शुरू किया गया, जो मंगलवार को भी जारी है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को मिली विशेष जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान तुली इलाके के गली सोहाब गांव में मुठभेड़ हुई। सिंह ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, दूसरे आतंकवादी को मार गिराने के प्रयास जारी हैं।