देहरादून। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा जारी है, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच यात्रा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की संख्या को 1500 से बढ़ाकर 2000 प्रतिदिन किया गया है। हरिद्वार और ऋषिकेश पंजीकरण केंद्रों पर 500-500 की संख्या बढाई गई है। पहले इन केंद्रो पर अलग अलग 1500-1500 रजिस्ट्रेशन किये जा रहे थे, अब जिन्हें बढ़ाकर 2000-2000 कर दिया गया है। सीएम धामी ने हरिद्वार में यात्रियों की समस्याओं को सुनने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। हरिद्वार रजिस्ट्रेशन काउंटर का दौरा कर लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने श्रद्धालुओं की अपील और समस्या को सुनने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। अब एक दिन में 1500 से बढ़कर 2000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।