उत्तराखण्डः कमेटी ने किया चंपावत-पिथौरागढ़-लोहाघाट बाईपास का स्थलीय निरीक्षण! जाम की समस्या से मिलेगी निजात

Spread the love

चंपावत। चारधाम ऑल वेदर सड़क ओवरसाइट कमेटी ने चंपावत पिथौरागढ़ लोहाघाट बाईपास को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान चंपावत में शक्तिपुरबुंगा से प्रस्तावित बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। ओवरसाइट कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एके सीकरी, डॉ. एन बाला तथा डॉ. एसके गोयल चंपावत पहुंचे। बता दें कि 320 करोड़ की लागत से चंपावत में बाईपास बन रहा है जो मुड़ियानी से तिलौंन के बीच प्रस्तावित है। जिससे चंपावत नगर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति समेत एनएच लोनिवि के अधिकारी मौजूद रहे। बाईपास को लेकर बताया जा रहा है कि इस बार ओवर साइट का निरीक्षण सकारात्मक रहा और बाईपास बनने की उम्मीद है। इससे पूर्व जब हाई पावर कमेटी ने निरीक्षण किया था तो बाईपास में अत्यधिक पेड़ आने के कारण पूर्व प्रस्तावित बाईपास को स्वीकृत नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में ओवर साइट कमेटी का गठन करने का निर्देश दिए थे। ओवर साइट समिति ने आज चंपावत जिला मुख्यालय में शक्तिपुर बुंगा में बाईपास का निरीक्षण किया। चंपावत बाईपास में 1709 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ आ रहे हैं। इससे पूर्व किए गए सर्वे में 2300 से अधिक विभिन्न प्रजाति के पेड़ आ रहे थे। चंपावत का बाईपास 9.847 किलोमीटर लंबा होगा।


Spread the love