रुद्रपुर। निलंबित कर्मियों की बहाली की मांग को लेकर परिवहन कर्मचारियों ने आज गुरूवार 8 अगस्त को भी कार्यबहिष्कार किया। इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री चंद्र प्रकाश ने कहा कि चारधाम यात्रा में विभाग के कार्मिकों द्वारा बेहद विपरीत परिस्थितियों में भी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाता है, परंतु प्रोत्साहन देने के बजाए कार्मिकों को निलंबित किया जा रहा है। प्रवर्तन कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री योगेश बिष्ट ने कहा कि दूरस्थ इलाकों में जाकर कार्मिक अपने दायित्वों का निर्वहन कम संसाधनों में भी करते हैं, परंतु त्रुटिपूर्ण निलंबन से कार्मिकों में रोष और निराशा व्याप्त है। प्रवर्तन कर्मी सुबोध प्रसाद ने कहा कि उनकी मांग न्यायपूर्ण है और इसे मानना ही होगा। इधर परिवहन कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने भी इस धरना प्रदर्शन को अपना सहयोग दिया। इस दौरान अमरदीप चौधरी, योगेश पाण्डे, प्रदीप, दीपक कृष्णन, दान सिंह, सुषमा चौधरी, महेन्द्र बोहरा, हरीश चंद्र पाण्डे, नीतू सक्सेना, राम सिंह पिंगल, अमित राज, मनोरमा आर्या, विमल सनवाल, चंद्र प्रकाश, तारादत्त खोलिया, दीपा बिष्ट, सोदिश, पुष्पा, योगेश बिष्ट, गोकुल सुप्याल, मनोज सिंह भंडारी, नवीन नौटियाल, सुबोध गैरोला, वीरेन्द्र जोशी, राजीव तिवारी, अजीत, ललित मोहन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।