रुद्रपुर- कोतवाली पुलिस ने ट्यूशन जा रही किशोरी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.. रुद्रपुर कोतवाली में किशोरी के मामा के द्वारा तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया है.. जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के दारियानगर में ट्यूशन जा रही किशोरी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था जिसमें एक किशोरी के साथ आरोपी के द्वारा अश्लील हरकत भी की गई थी.. और किशोरी को ट्यूशन जाने से भी रोका गया है.. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी नवीन सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी तितरी, थाना असकोट धारचूला, जिला पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया है.. जानकारी देते हुए रुद्रपुर की सीओ सिटी अनुष्का बडोला के द्वारा बताया कि ट्यूशन जा रही किशोरी से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत आरोपी नवीन के द्वारा की गई थी.. 112 की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दरियानगर से गिरफ्तार किया है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई है..