नई दिल्ली। मुंबई एयर होस्टेस के हत्या के मामला में एक नया मोड़ आ गया है। खबरों की मानें तो मामले में गिरफ्तार आरोपी विक्रम अटवाल ने लॉकअप में आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे फांसी लगाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ की 25 साल की ट्रेनी एयर होस्टेस की मुंबई के एक फ्लैट में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में 40 साल के एक आरोपी विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी विक्रम एयर होस्टेस के घर में साफ-सफाई का काम करता था और उस पर ही हत्या का आरोप लगा था।