नई दिल्ली। भाजपा से निष्कासित नुपूर शर्मा को लगातार धमकियां मिल रही है, अभी हाल ही में उनके समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान और महाराष्ट्र में दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद देशभर में रोष देखने को मिल रहा है। इस बीच नुपूर शर्मा को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। हरियाणा के नूंह जिले के एक शख्स इरशाद प्रधान ने नुपूर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसको लेकर एक वीडियो जारी हुआ है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। बता दें कि भाजपा प्रवक्ता के पद पर रहते हुए नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश ही नहीं विदेशों में भी उनका विरोध देखने को मिला। इस दौरान देशभर में कई जगहों पर हिंसक झड़पें भी हैं, लेकिन देश उस समय सन्न रह गया जब नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले राजस्थान उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे पहले महाराष्ट्र में भी एक कैमिस्ट की हत्या कर दी गई। दो हत्याओं के बाद देशभर में रोष व्याप्त है, जगह-जगह से हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठ रही है।
इधर अब हरियाणा से धमकी की वीडियो सामने आया है, जिसमें जुबान काटने की बात कही जा रही है। हांलाकि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी। देश की शांति नहीं भंग होने दी जाएगी।