संभल। यूपी के संभल से एक पुलिस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चंदौसी कोतवाली परिसर में रविवार को अचानक एक युवक धारदार हथियार लेकर थाने में आ घुसा। देखते ही देखते उसने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। इससे एचएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही अन्य पुलिसकर्मियों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया और आनन-फानन में एसएचओ को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह पवार थाने बैठ कर जन सुनवाई कर रहे थे। तभी एक युवक एसएचओ के ऑफिस में आया और एसएचओ सतेंद्र पवार से बात करते-करते ब्लेड से हमला कर दिया। पहले उनकी गर्दन पर ब्लेड से हमला लिया। फिर चेहरे पर भी ब्लेड से वार किया। उधर इस मामले में संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और डिप्रेशन का शिकार है। जिसके परिवार के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। वहीं उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक की स्थिति सामान्य है, जो की प्राथमिक उपचार के बाद वापस थाने में पहुंच गए हैं।