खुफिया इनपुट पर एसएसबी बहराइच की बड़ी कार्रवाई! 1.6 करोड़ रूपए की चरस के साथ महिला गिरफ्तार, शिमला जाने की फिराक में थी महिला तस्कर

Spread the love

बहराइच। 42वीं बटालियन एसएसबी बहराइच-I और यूपी पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.6 करोड़ रूपए की चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक खुफिया इनपुट के आधार पर 42वीं बटालियन एसएसबी बहराइच-I के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के पर्यवेक्षण और डिप्टी कमांडेंट (ऑपरेशन) दिलीप कुमार के निर्देशन में यूपी पुलिस के साथ एसएसबी बीआईटी की एक संयुक्त टीम ने रूपैदिहा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नेपाली महिला रेखा बुढा पुत्री दिलबहादुर बुढा को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ की। टीम को जब उक्त महिला पर शक हुआ तो महिला कांस्टेबल द्वारा उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी में उसके कब्जे से हरे कपड़े में लिपटे 6 पारदर्शी पाउच बरामद किए गए। उन पाउच के अंदर गहरे काले रंग का पदार्थ था। मौके पर डॉग स्क्वायड भी मौजूद था और खोजी कुत्तों ने पुष्टि की कि यह एक मादक पदार्थ था। जांच करने पर पता चला कि उक्त पदार्थ चरस है। इस दौरान टीम ने महिला के कब्जे से करीब पांच किलोग्राम चरस बरामद की। जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान पकड़ी गई नेपाली महिला ने स्वीकार किया कि उसने नेपाल में अपने घर में चरस निकाली है और इसे शिमला में किसी अन्य व्यक्ति को जल्दी और आसानी से पैसे कमाने के लिए डिलीवर किया जाना था।


Spread the love