नई दिल्ली। यूपी पुलिस ने गाजियाबाद में छात्रा कीर्ति सिंह का पीछा कर उसका मोबाइल लूटने वाले बदमाश जितेन्द्र उर्फ जीतू का एनकाउंटर कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने कीर्ति का मोबाइल छीनने के लिए उसका पीछा किया था। मोबाइल छीनने के दौरान वह ऑटो से नीचे गिर गई थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रविवार शाम उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक आरोपी बोबिल उर्फ बलवीर गिरफ्तार किया गया था। हालांकि दूसरा आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने जीतू को एनकाउंटर में मार गिराया। जितेंद्र उर्फ जीतू पर नौ मामले दर्ज थे। मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। खबर के मुताबिक 27 अक्टूबर को दो बाइक सवार आरोपियों ने इंजीनियरिंग छात्रा कीर्ति सिंह से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। उस वक्त वह हापुड़ के लिए बस पकड़ने के लिए बस स्टेशन जा रही थी। आरोपी जब कीर्ति से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे तो उसने उनका विरोध किया। इसी दौरान वह ऑटो-रिक्शा से गिर गई। उसके सिर में गहरी चाटें आईं थी। उसे फौरन एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।