नई दिल्ली। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले उसके रांची वाले घर के अलावा अलग-अलग 11 से अधिक ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की गई। ये छापेमारी देर रात तक चली। हरमू स्थित उसके घर की तिजौरी से एजेंसी ने दो एके-47 राइफल मिली थी। साथ ही 60 गोलियां भी बरामद की गई थी। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने पूछताछ के लिए उसे उठाया था और फिर छोड़ दिया था। सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से फेमस प्रेम प्रकाश कई नौकरशाह से नजदीकी संबंध बताए जाते हैं जिसके बल पर वह काफी सक्रिय रहता था। इतना ही नहीं, राज्य में हुई अवैध माइनिंग के तार भी उससे जुड़े माने जाते हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो उसके कनेक्शन का राज सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र से पूछताछ के दौरान खुला था। बता दें कि झारखंड के खनन घोटाले में बुधवार को 16 ठिकानों पर ED ने छापा मारा था। इसमें प्रेम के 11 ठिकानों पर रेड मारी गई थी। रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार का दावा है कि प्रेम प्रकाश के घर से मिली 2 AK-47 और कारतूस जिला पुलिस के जवानों के हैं। बुधवार देर शाम दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।