नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है और पूरे इलाके को सुरक्षाबलों द्वारा घेर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सुबह ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। इसके बाद दूसरा और फिर तीसरा आतंकी ढेर कर दिया गया। बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने विशेष सूचना के आधार पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक ऐसे हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया था, जो अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर घाटी में काम कर रहा था। हाइब्रिड शब्द का इस्तेमाल वैसे आतंकियों के लिए किया जाता है जिनका कहीं नाम नहीं होता है, लेकिन ये बेहद कट्टरपंथी होते हैं और किसी आतंकी हमले को अंजाम देकर या उसमें मदद करके फिर नियमित जीवन में वापस आ जाते हैं। उधर पिछले महीने पुलवामा में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के मार गिराया था। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया था कि मजदूरों पर हुए हमलों में यह दोनों आतंकी शामिल थे।