नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद मट्टू को आज शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट मंे पेश किया गया। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है, एफआईआर नहीं दी जा सकती है। लेकिन रिमांड आवेदन की प्रति देने पर सहमत हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोर्ट से 7 दिन की हिरासत मांगी। वहीं आतंकी का पक्ष रखते हुए वकील राहुल साहनी ने कहा कि मेरा क्लाइंट एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग को मानते हुए आतंकी जावेद मट्टू को 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि आतंकी जावेद मट्टू पर 10 लाख का इनाम घोषित था। वह जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं में वांछित था। आतंकी की पहचान हिजबुल कमांडर के तौर पर हुई है। मट्टू पाकिस्तान भी जा चुका है और वह सोपोर का रहने वाला है। हाल ही में सोपोर में उसके भाई ने घर में तिरंगा लहराया था जो काफी वायरल हुआ था।