बड़ी खबरः फंदे पर लटके मिले महिला और दो मासूम बच्चों के शव! इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Spread the love

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां बालोद में एक 28 वर्षीय महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे अपने घर में फंदे से लटके मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र के कोचेरा गांव में 28 वर्षीय एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे अपने घर में फंदे से लटके पाए गए। महिला की पहचान हेमलता साहू, जबकि बच्चों की पहचान 4 वर्षीय बेटे खोमेंद्र और 2 वर्षीय बेटी तृषा के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का पति एक राजमिस्त्री है। वह घटना के वक्त काम पर बाहर गया हुआ था, जबकि उसके ससुर हेमलता की सास की देखभाल के लिए अस्पताल में आए हुए थे। दोपहर में जब महिला के ससुर अस्पताल से घर लौटे तो मैन गेट अंदर से बंद था तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो तीनों छत से लटके हुए थे। पुलिस को शक है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो बच्चों की हत्या की थी। हालांकि, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और आगे की जांच के बाद पता चलेगी। अभी इस मामले में अचानक मौत की रिपोर्ट दर्ज ली है।


Spread the love