बड़ी खबरः दिल्ली पुलिस के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, एक साल पहले ही शुरू की थी नौकरी

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पुलिस के एक सिपाही ने शनिवार देर रात में खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना शाहदरा जिले की बताई जा रही है। सिपाही की पहचान मंजीत के रूप में हुई। वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है और पिछले वर्ष ही दिल्ली पुलिस में नौकरी शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात उसकी ड्यूटी शाहदरा पुलिस लाइंस में लगी थी। वह वहां संतरी के रूप में तैनात था। रात करीब ढाई बजे उसने अपनी सर्विस इंसास राइफल से अपनी छाती में एक के बाद एक तीन गोलियां मार लीं। गोलियां शरीर के पार हो गईं। आवाज सुनकर मौके पर तैनात साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उसे गंभीर अवस्था में जीटीबी अस्पताल ले गये। वहां उसका ऑपरेशन करके गोलियां निकाली गई हैं। पुलिस ने बताया कि सिपाही के जान देने की कोशिश करने की वजह का पता लगाया जा रहा है। उसके मोबाइल फोन के चैट के आधार पर अभी तक फैमिली प्राब्लम की बातें पता चली हैं। उसके होश में आने और पूछताछ के बाद ही सही वजह का पता चल सकेगा।


Spread the love