बड़ी खबरः दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा! आत्मदाह करना चाहते थे संसद हमले के आरोपी

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने धुएं के डिब्बे के साथ लोकसभा कक्ष में कूदने की योजना पर फैसला करने से पहले आत्मदाह और पर्चे बांटने की योजना बनाई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, जो मामले की जांच कर रही है, भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज करने की भी योजना बना रही है, जिन्होंने सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले दो लोगों के लिए सदन में प्रवेश करने के लिए आगंतुक पास को अधिकृत किया था। दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि घुसपैठिए सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी और ललित मोहन झा घटना को अंजाम देने के लिए सात स्मोक कैन के साथ पहुंचे थे। सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे, कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे लगाए, इससे पहले कि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। लगभग उसी समय, दो अन्य – अमोल शिंदे और नीलम देवी – ने संसद परिसर के बाहर “तानाशाही नहीं चलेगी” चिल्लाते हुए कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा। पांचवें आरोपी ललित झा ने कथित तौर पर परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए।


Spread the love