बड़ी खबरः लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक पर बोलीं डिपंल यादव! आज कुछ भी हो सकता था…, उठाए सवाल

Spread the love

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स दर्शकदीर्घा से कूद गए। इस दौरान वहां बैठे सांसद डर गए और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस घटना पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जो भी लोग यहां आते हैं चाहे वे आगंतुक हों या पत्रकार, वे टैग नहीं रखते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। लोकसभा के अंदर कुछ भी हो सकता था। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा fd अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में स्मोक कैंडल थे। इनसे पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कुछ नारे लगाए। धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर मामला है खासकर 13 दिसंबर को क्योंकि 2001 में इसी दिन संसद पर हमला हुआ था।


Spread the love