नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद विरोधी अभियान लगातार जारी है। खबरों की मानें तो यहां कोकरनाग के गडोले जंगल में शुक्रवार सुबह से ही सेना और पुलिस की टीमें उस जगह पर गोलीबारी कर रही हैं, जहां उनका मानना है कि दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने मुठभेड़ स्थल के पास सुबह विस्फोटों की आवाज सुनने की पुष्टि की और कहा कि सुबह से, उस स्थान के पास रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जिसे सुरक्षा बलों ने घेर लिया है, जिसमें सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। पूरी रात, सुरक्षा बलों ने जंगल के चारों ओर कड़ी घेराबंदी कर रखी थी। 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उसी बटालियन के मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हुमायूं मुजामिल भट को बुधवार को ऑपरेशन के दौरान घातक चोटें आईं। शुक्रवार को एक और सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान दे दी, जिससे उनकी संख्या चार हो गई। पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।