नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। मेल में 400 करोड़ की मांग की गई है। धमकी को देखते हुए पुलिस ने अंबानी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही ईमेल भेजने वालों का पता लगाने के लिए साइबर पुलिस काम कर रही है। इसके पहले भी अंबानी को धमकी भरा ईमेल आया था। जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया था। इसके बाद अब अंबानी को सोमवार सुबह को तीसरी बार धमकी भरा मेल मिला है। यह मेल उसी आईडी से भेजी गई है। पिछले मेल में 200 करोड़ की मांग की गई थी। हालांकि इस बार मेल भेजने वाले ने फिरौती की रकम बढ़ाकर 400 करोड़ की मांग की है। फिलहाल पुलिस ईमेल भेजने वालों का पता लगा रही है। मेल भेजने वाले ने 27 अक्टूबर को ऐसे ही दो मेल भेजकर 200 करोड़ की मांग की थी। तीसरी बार उसने यह रकम बढ़ा कर 400 करोड़ कर दी है क्योंकि अंबानी ने पिछले मेल का जवाब नहीं दिया था। यह मेल अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजा गया है। इस पर लिखा गया है, “चाहें आपकी सुरक्षा कितनी भी तगड़ी क्यों न हो, हमारा एक स्नाइपर आपको मार सकता है। इस बार मांग ₹400 करोड़ है। पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती है।” इस मेल के बाद मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी है।