नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां रविवार को नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप-निरीक्षक की मौत हो गई और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों के अनुसार घटना सुबह 7 बजे हुई जब सीआरपीएफ बटालियन 165 की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए जगरगुंडा क्षेत्राधिकार के तहत बेद्रे पुलिस शिविर से जा रही थी। CRPF टीम उर्संगल की ओर जा रही थी, तभी घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सलियों ने टीम पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों पर फायरिंग की। जिसके बाद नक्सली घटनास्थल से फरार हो गए। नक्सलियों द्वारा किए गए इस हमले में सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की मौत हो गई और कांस्टेबल रामू को गोली लगने से घायल हो गए। रामू को बेहतर इलाज के लिए विमान से राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया गया है, जो सुकमा से 431 किलोमीटर दूर है। अधिकारियों ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान चार लोगों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया गया और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल इलाके की तलाशी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शहीद रेड्डी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साई ने अधिकारियों को रामू के उचित इलाज की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।