बड़ी खबर:- पंजाब मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार

Spread the love

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को भूपेंद्र सिंह को जालंधर से गिरफ्तार किया था।
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पूछताछ के दौरान अपने जवाबों में टालमटोल कर रहा था जिस कारण उसे हिरासत में ले लिया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि भूपेन्द्र को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी उसे शुक्रवार को मोहाली की एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश कर और उसकी रिमांड की मांग करेगी।


Spread the love