मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शादी के बाद ससुराल वालों को नशीला खाना खिलाकर घर का माल चोरी कर गायब होने वाली दुल्हन के गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। दुल्हन और उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। शहर कोतवाली के गांव धारऊ निवासी शिशुपाल सिंह कई साल से थाना घिरोर के गांव रामगंज में अपने जीजा नीतेश कुमार के साथ रह रहे हैं। जनवरी 2023 में संदीप निवासी बेवर ने नीतेश से संपर्क किया और कहा कि यदि 80 हजार रुपये खर्च करो तो मैं तुम्हारे साले शिशुपाल का विवाह करा दूंगा। एक गरीब लड़की मेरी नजर में है। नीतेश ने संदीप को 80 हजार रुपये दे दिए। आठ फरवरी 2023 को बेवर स्थित कपिल मुनि आश्रम में शिशुपाल का विवाह रेनू नाम की युवती से करा दिया गया। स्वजन रेनू की विदा कराकर अपने घर रामगंज ले गए। तीन दिन बाद रात को दुल्हन रेनू ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को अचेत कर दिया और रख में रखी नकदी, जेवर लेकर गायब हो गई।