बड़ी खबरः दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, बाहर निकाले गए छात्र

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी। स्कूल के प्रिंसिपल को मेल में यह धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद प्रिंसिपल ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं स्कूल के बच्चों को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया है। पूरे स्कूल की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार अभी तक स्कूल से ऐसी कोई संदिग्ध सामाग्री बरामद नहीं हुई है। अभी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर मेल कहां से किया गया है। फिलहाल पुलिस इसके लिए जांच कर रही है। पुलिस मेल आई का पता लगा रही है। डीपीएस आरके पुरम के प्रिंसिपल से भी मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि ऐसा ही मामला चंडीगढ़ के एक स्कूल से सामने आया था। हालांकि जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह नाबालिग बच्चों की शरारत थी।


Spread the love