एसटीएफ और पुलिस ने काशीपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा नकली शराब की पेटियां, कैमिकल,रैफर व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी। शुक्रवार शाम टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिये उक्त मकान का पता लग गया जिस पर टीम द्वारा तुरन्त आबकारी विभाग व थाना आईटीआई की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर नकली शराब बनायी जा रही थी। टीम को देखकर एक व्यक्ति तुरन्त अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर अमनदीप सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया। मकान के अन्दर से भारी मात्रा में गुलाब मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। इसके साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के कूटरचित हजारों की संख्या में होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। दोनों युवकों द्वारा किराये पर मकान लेकर पिछले 1 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चलायी जा रही थी जो कि एक रिहायशी इलाका था। आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी। तैयार शराब को उत्तराखण्ड के कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है। पकड़ने वाली टीम में एसटीएफ के उपनिरीक्षक के0जी0 मठपाल, बृजभूषण गुररानी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, आरक्षी मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह,दीपक भट्ट,संजय कुमार, काशीपुर पुलिस के निरीक्षक सोनू सिंह, मुख्य आरक्षी कैलाश भट्ट, आईटीआई थाने के उपनिरीक्षक ,प्रकाश बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर भट्ट आदि शामिल थे।