वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, चंद पैसों के लिए की गई हत्या।

Spread the love

सनसनीखेज हत्याकांड का 48 घंटे के अंदर मंगलौर पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह पैसों का लेनदेन निकल कर आई। दरअसल दो दिन पूर्व मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा लंढौरा में एक किरायदार मकान खाली करके जा रहा था, उसके पास एक बड़ा बोरा भी था, महिलाओं के शक होने पर किरायदार बोरा वही छोड़कर फरार हो गया था, तब सूचना पर पहुँची पुलिस ने बोरा खोलकर देखा तो उसमें एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था। जांचपड़ताल में सामने आया था कि म्रतक महिला भिखारिन है लेकिन हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई थी। मृतका के परिजन न होने पर पुलिस खुद वादी बनी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर चार अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मंगलौर कोतवाली को पुलिज़ कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि कस्बा लंढौरा में बरेली निवासी कुछ व्यक्ति आनन-फानन में अपने किराए के कमरे को खाली कर जा रहे हैं,  और मौके पर एक संदिग्ध बोरा/ कट्टा रखा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर खाली कमरे मे रखे बोरे को खोलकर देखा तो उसमें लगभग 55-60 वर्ष उम्र की एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के साथ-साथ घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया। जांचपड़ताल में सामने आया कि इस मकान में बरेली निवासी धारा सिंह अपनी पत्नी के साथ करीब 5 महीने से किराए पर रह रहा था और फल सब्जी बेचने का काम करता था। कुछ दिनों से इनके साथ एक बुजुर्ग महिला जो कुछ दिनों से लंढौरा में भीख मांग रही थी, रह रही थी जिसका शव बोरे से बरामद हुआ है। इस मामले में मृतक की तरफ से कोई परिजन मौजूद नहीं था और न ही उनके बारे में किसी को कोई जानकारी थी, इसलिए इन परिस्थितियों में हरिद्वार पुलिस ने खुद वादी बनते हुए कोतवाली मंगलौर पर धारा 302 व 201 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर के निर्देशन में सीओ मंगलौर बीएस चौहान और मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। अलग अलग टास्क पर काम करते हुए पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर आरोपी धारा सिंह को बदायूं रोड बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने घटना में इस्तेमाल गंमछा व ईट का टुकडा भी बरामद किया है।


Spread the love