रेव पार्टीः फिर बढ़ेंगी यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें! नोएडा पुलिस ने भेजा नोटिस, होगी सख्त पूछताछ

Spread the love

नई दिल्ली। रेव पार्टी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब इस मामले में नोएडा नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है। पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से हिरासत में लिया गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया था। बता दें कि इस मामले में एल्विश यादव सहित 7 लोगों का आरोपी बनाया गया है। यानी एल्विश यादव अब नोएडा पुलिस के सवालों का सामना करेंगे। पुलिस उनसे इस केस से संबंधित सवाल पूछने वाली है। इसके साथ ही नोएडा पुलिस गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों को आज शाम को रिमांड पर ले सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी राहुल से आज पुलिस एल्विश यादव का सामना करवा सकती है। बता दें कि एल्विश यादव पर पार्टी में सापों के इंतजाम करने लिए राहुल का नंबर देने का आरोप है। एल्विश ने कथित तौर पर कहा था कि मेरा नाम लेकर राहुल से बात कर लेना। वो अरेंज करा देगा। इसका खुलासा मेनका गांधी की संस्था पीएफए के एक अधिकारी ने किया था।


Spread the love